एक्सप्लोरर
KL Rahul Birthday: सिर्फ IPL नहीं बल्कि कई तरीकों से करोड़ों की कमाई करते हैं राहुल, जानें कितनी है संपत्ति
KL Rahul IPL 2024: केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं. उन्हें लखनऊ की टीम एक सीजन के लिए 17 करोड़ रुपए देती है.
केएल राहुल और अथिया शेट्टी
1/5

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईपीएल 2024 में अभी तक अच्छा परफॉर्म किया है. राहुल अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. राहुल की क्रिकेट से इनकम करोड़ों रुपए में है. वे इसके साथ-साथ और भी तरीकों से कमाई करते हैं.
2/5

राहुल की आईपीएल सैलरी 17 करोड़ रुपए हैं. उन्हें लखनऊ की फ्रेंचाईजी एक सीजन के लिए 17 करोड़ रुपए देती है. इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए करोड़ों रुपए लेते हैं. राहुल को बीसीसीआई ने ए कैटेगरी में रखा है. वे 5 करोड़ रुपए सालाना लेते हैं. इसके साथ ही मैच फीस भी लेते हैं.
3/5

राहुल मैच फीस के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई कर लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे एक शूट का 10 लाख रुपए चार्ज करते हैं. राहुल का पूमा, रियलमी और भारत पे समेत कई ब्रांड के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन है.
4/5

केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ शादी की है. ये दोनों मुंबई में ही रहते हैं. राहुल के पास बैंगलोर में भी लग्जरी अपार्टमेंट है. यह करीब 7000 हजार स्क्वैयर फीट का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 65 लाख रुपए है.
5/5

एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल के पास करोड़ों रुपए की गाड़ियां हैं. उनके कार कलेक्शन में बीएमडब्लूय एक्स 5, लैंड रोवर डिफेंडर, रेंज रोवर वेलर, और ऑडी आर8 समेत कई गाड़ियां शामिल हैं.
Published at : 18 Apr 2024 06:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























