एक्सप्लोरर
Photos: गुजरात टाइटंस के 3 गेंदबाजों ने झटके 79 विकेट और अकेले शुभमन ने बनाए 851 रन, कुछ ऐसे लिखी गई जीत की पटकथा
IPL 2023 Final: गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. टीम की जीत में गेंदबाजों की अहम भूमिका रही.
गुजरात टाइटंस
1/5

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाई. गुजरात की जीत में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा. टीम के तीन गेंदबाजों ने मिलकर इस सीजन में अब तक कुल 79 विकेट लिए हैं. वहीं एक बल्लेबाज ने अकेले ही 851 रन बना डाले. गुजरात की जीत में इन खिलाड़ियों का सबसे बड़ी भूमिका रही.
2/5

गुजरात के लिए शुभमन ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए 16 मैचों में 851 रन बनाए. उन्होंने इस सीजन में 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए. शुभमन टीम को अच्छी शुरुआत देनी की रणनीति पर ही चल रहे थे. उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया.
3/5

गुजरात के तीन गेंदबाज मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा ने मिलकर 79 विकेट झटके. ये तीनों ही इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. शमी पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 28 विकेट लिए हैं. राशिद खान ने 27 विकेट लिए हैं. जबकि मोहित ने 24 विकेट लिए हैं.
4/5

मोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 2.2 ओवरों में 10 रन देकर 5 विकेट झटके. मोहित ने मुंबई इंडियंस की कमर तोड़ दी.
5/5

गुजरात ने पूरे सीजन में अटैकिंग गेम खेला है. इसके उसे काफी फायदा मिला है. टीम 14 लीग मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी. इस सीजन में वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी थी.
Published at : 27 May 2023 06:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा
























