एक्सप्लोरर
IPL 2022: इस सीजन के टॉप 5 अनकैप्ड गेंदबाज, जो अब तक कर चुके हैं खतरनाक प्रदर्शन
उमरान मलिक, मुकेश चौधरी और अर्शदीप सिंह
1/6

आईपीएल 2022 में कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है. इसमें कुछ अनकैप्ड प्लेयर्स ने भी अपने परफॉर्मेंस से प्रभावित किया है. इसमें सनराजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक का नाम पहले स्थान पर आएगा. उमरान के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स मुकेश चौधरी, गुजरात टाइटंस के यश दयाल और पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है. इन गेंदबाजों ने अपनी प्रतिभा के दम पर सभी के जहन में छाप छोड़ दी है.
2/6

हैदराबाद के बेहतरीन तेज गेंदबाज उमरान ने अपने परफॉर्मेंस का लोह मनवाया है. उन्होंने बतौर भारतीय गेंदबाज आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेकी है. उमरान ने 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है. वे अब तक 11 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं.
3/6

चेन्नई के खतरनाक गेंदबाज मुकेश चौधरी ने अब तक कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने 11 मैचों में 16 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. मुकेश को सीएसके ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. यह उनका बेस प्राइस था.
4/6

लखनऊ के प्रभावी गेंदबाजों में शामिल मोहसिन लेफ्ट आर्म पेसर हैं. उन्होंने 6 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं. इसके साथ-साथ उनका इकॉनमी रेट 5.19 रहा है.
5/6

अर्शदीप सिंह इस सीजन में भले ही ज्यादा विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है. अर्शदीप ने 11 मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं.
6/6

लेफ्ट आर्म पेसर यश दयाल ने अच्छी गेंदबाजी की है. उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है.
Published at : 13 May 2022 03:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























