एक्सप्लोरर
Wrestlers Protest: पहलवानों ने जंतर-मंतर को बनाया अखाड़ा, मच्छरदानी में गुजारी रात; देखें तस्वीरें
Indian Wrestlers vs WFI President: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारतीय पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. आज इस धरने का 7वां दिन है.
जंतर-मंतर पर भारतीय पहलवानों का धरना
1/7

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारतीय पहलवानों का धरना जारी है. आज 7वें दिन भी भारत के महिला और पुरुष पहलवान जंतर-मंतर पर डटे हुए हैं.
2/7

बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स मेडलिस्ट इस धरने को लीड कर रहे हैं. यह दिग्गज पहलवान WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जनवरी में इन खिलाड़ियों ने जंतर-मंतर पर धरना देते हुए बृजभूषण के खिलाफ महिला पहलवानों का यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे. लेकिन इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण पिछले रविवार को इन्हें फिर से धरने पर बैठना पड़ा.
3/7

फिलहाल, बृजभूषण के खिलाफ दो FIR तो दर्ज हो गई है लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. इसे लेकर ही भारतीय पहलवान जंतर-मंतर पर डटे हुए हैं.
4/7

जंतर-मंतर पर इस धरने के दौरान कुछ दिलचस्प नजारे भी कैमरे में कैद हुए हैं. दरअसल, यहां पर इन पहलवानों ने धरने के साथ-साथ अब अपना अभ्यास भी शुरू कर दिया है. इन्होंने जंतर मंतर को अखाड़ा बना दिया है.
5/7

भारतीय पुरुष और महिला पहलवान जंतर-मंतर पर मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी में रात गुजारते नजर आ रहे हैं. यहां कई सारी मच्छरदानियां रखी हुई हैं.
6/7

एक तस्वीर में दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट भी अपना अभ्यास करती हुई नजर आई हैं.
7/7

एक अन्य तस्वीर में ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया व अन्य पहलवान अपने कपड़े धोते हुए भी दिखाई दिए हैं.
Published at : 29 Apr 2023 02:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























