एक्सप्लोरर
IPL 2026 से पहले गुजरात टाइटंस इन 5 खिलाड़ियों को करेगी रिलीज! लिस्ट में राशिद खान का नाम शामिल
आईपीएल 2026 से पहले गुजरात टाइटंस दिग्गज स्पिनर राशिद खान सहित 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. इन प्लेयर्स ने इस साल टीम के लिए कुछ खास नहीं किया है.
राशिद खान सहित इन पांच खिलाड़ियों को आईपीएल 2026 से पहले रिलीज कर सकती है गुजरात टाइटंस
1/6

गुजरात टाइटंस का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है. गुजरात के लिए उनके तीन बल्लेबाज, साई सुदर्शन, शुभमन गिल और जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं कुछ बल्लेबाज हैं, जिन्हें कम मौका मिला लेकिन वो उसे भुना नहीं पाए. वहीं गेंदबाजी में भी राशिद खान और ईशांत शर्मा ने निराश किया है.
2/6

राशिद साल 2022 से ही गुजरात टाइटंस का अहम हिस्सा रहे हैं. लेकिन इस सीजन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है. वो 13 मैचों में सिर्फ 8 विकेट हासिल कर पाए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.38 और औसत 55.13 का रहा है.
3/6

तेज गेंदबाज ईशांत इस सीजन में काफी खराब प्रदर्शन रहा है. ईशांत ने इस सीजन में कुल सात मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 51.25 की औसत से सिर्फ 4 विकेट लिए हैं. वहीं ईशांत ने इस सीजन में 11.18 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए.
4/6

शाहरुख खान को टॉप-ऑर्डर की शानदार बल्लेबाजी की वजह से कम मौके मिले. लेकिन उन्हें जब भी मौके मिले, वो कुछ खास नहीं कर पाए. गुरुवार को लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 57 रनों की पारी खेली. लेकिन वो टीम को नहीं जिता पाए. इस सीजन में उन्होंने 13 मैचों में 147 रन बनाए हैं.
5/6

राहुल तेवतिया को भी इस सीजन में ज्यादा मौका नहीं मिले हैं, लेकिन उन्हें जब भी मौका मिला, वो इसे भुना नहीं पाए. राहुल ने 13 मैचों में 9.38 की औसत से सिर्फ 69 रन बनाए हैं.
6/6

ऑलराउंडर करीम जनात को इस सीजन में सिर्फ एक मैच में मौका दिया गया. इसके बाद उन्हें नहीं खिलाया गया. हालांकि इसके पीछे कारण है उनकी गेंदबाजी. जनात ने अपने डेब्यू मैच में एक ही ओवर में 30 रन लुटा दिए थे. गुजरात अगले सीजन से पहले इन खिलाड़ियों को बाहर कर मिनी ऑक्शन में दूसरे खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है.
Published at : 23 May 2025 05:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























