एक्सप्लोरर
नोटबंदी की सालगिरह: वो ऐतिहासिक Viral तस्वीरें जो हमें सालों तक नोटबंदी की याद दिलाएंगी
1/11

ऐसे छापों में ख़ास नहीं बल्कि आम लोग भी पकड़े जाने लगे. तमिलनाडु से आई एक ख़बर में नोटबंदी के डेढ़ महीने बाद 2000 के नोटों में 36 लाख की रकम पकड़ी गई. ये एक गाड़ी में ले जाए जा रहे थे जिसे चलाने वाले पुलिस को देखने के बाद गाड़ी तेज़ भगाने लगे. पुलिस शुरुआत में इसे किसी बड़े आदमी को इससे जोड़ नहीं पाई. 36 लाख की रकम एक साथ मिलना इसलिए अद्भुत बाती थी क्योंकि ये वो दौर था जब लोग एटीएम से एक दिन में महज़ 4000 रुपए ही निकाल सकते थे और ज़्यादातर एटीएम सूखे पड़े मिलते थे. नोटबंदी के फैसले को आज एक साल पूरा हो गया और देश के ज़्यादातर हिस्सों में फिर से ठंड ने दस्तक दी है. ऐसे में गाहे-बगाहे लोगों को वो दिन ज़रूर याद आएंगे जब कड़ाके की ठंड में वे दिल की तेज़ धड़कनों के साथ एटीएम की लाइन का हिस्सा बनते थे. अब सब सामान्य हो गया है लेकिन फिर भी ये सवाल कायम है कि लोगों को इतनी तकलीफों के बाद इस फैसले से क्या हासिल हुआ!
2/11

काले धन पर हमले को धत्ता बताती एक ख़बर सामने आई जब आईटी की एक रेड में नए नोटों में 4.7 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जब्त की गई. मामला बेंगलुरु का था जहां दो पीडब्लयूडी इंजीनियर्स पर पड़े छापे में ये रकम नोटबंदी के एक महीने से भी कम समय में उनके पास मौजूद पाई गई. ऐसे ही छापों में कई राजनीतिक पार्टियों के नेता भी पकड़े गए जिनमें देश की सरकार चला रही बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक के नेता शामिला पाए गए.
Published at :
और देखें
























