एक्सप्लोरर
Mahabharata: डायरेक्टर के कहने पर ऐसे शूट किया था रूपा गांगुली ने द्रौपदी चीर हरण, फिर रोती रहीं आधे घंटे
1/6

आपको बता दें कि रीटेलीकास्ट होने पर भी इस शो को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. ये शो लॉकडाउनके दौरान टीआरपी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है.
2/6

मेकर्स ने बताया कि द्रौपदी के चीर हरण का सीक्वेंस इतना दर्दनाक था कि उसे करते वक्त रूपा गांगुली रोने लगी थीं. वह सेट पर इतना रोईं कि मेकर्स और बाकी की स्टार कास्ट को उन्हें चुप कराने में ही आधा घंटा लग गया था. फिल्म में चीर हरण के सीन के लिए मेकर्स ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड वालों से बात करके 250 मीटर की साड़ी की व्यवस्था करवाई थी जो पूरी एक ही ट्रेल में थी.
Published at :
और देखें
























