एक्सप्लोरर
सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी, कहा- चुनाव में बाहर फेके जाएंगे गुजरात को बदनाम करने वाले
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को गुजरात के भावनगर शहर में आयोजित एक सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए और नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
भावनगर में पीएम मोदी
1/6

कार्यक्रम का आयोजन जवाहर मैदान में एक फाउंडेशन ने किया था. इस कार्यक्रम में कम से कम 551 लड़कियां शादी के बंधन में बंधीं. इन लड़कियों के पिताओं की मत्यु हो चुकी है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने नव विवाहित जोड़ों से आग्रह किया कि वे घर पहुंचने के बाद रिश्तेदारों के दबाव में एक अलग विवाह समारोह आयोजित न करें और इसके बजाय अपने बच्चों के लिए पैसे बचाएं.
2/6

मोदी गुजरात के दौरे पर हैं जहां दिसंबर में विधानसभा चुनाव होंगे. इससे पहले दिन में उन्होंने वलसाड जिले में एक रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि घृणा फैलाने वाली और गुजरात को बदनाम करने वाली ताकतों को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में राज्य से बाहर फेंक दिया जाएगा.
Published at : 06 Nov 2022 09:36 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड























