एक्सप्लोरर
महिंद्रा स्कॉर्पियो ने नए वेरिएंट S9 को भारत में किया लॉन्च, यहां जानें कीमत
1/5

महिंद्रा की इस एसयूवी की आगे की रो में ड्राइवर को मिलाकर दो लोग बैठेंगे जबकि दूसरी रो में तीन लोग और बाकी बैक साइड में दो लोग बैठ सकते हैं. तस्वीर: स्कॉर्पियो
2/5

कार के फीचर्स में S11 वाले कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, कॉर्नरिंग प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, 5.9-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स शामिल हैं. तस्वीर: स्कॉर्पियो
3/5

स्कॉर्पियो के S9 वर्जन में एलईडी लाइट, ओआरवीएम इंडीकेटर, फॉग लैम्प, हाइड्रोलिक बोनट दिए हुए हैं. तस्वीर: स्कॉर्पियो
4/5

इस कार में 140 ब्रेक हॉर्स पावर के साथ एमहॉक इंजन से लैस है. अगर कार के इंटिरियर की बात करें तो इसमें ऑटोमेटिक टेम्परेचर कंट्रोल, 15 सेंटीमीटर की टचस्क्रीन वो भी जीपीएस नेवीगेशन के साथ लगी है. इस नेवीगेशन सिस्टम में दस भाषाएं दे रखी हैं. तस्वीर: स्कॉर्पियो
5/5

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी स्पेशल कार स्कॉर्पियो के नए वेरिएंट एस 9 के लॉन्च करने की घोषणा की है. कंपनी ने कार की एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये रखी है. स्कॉर्पियो एस 9 का यह वर्जन पहले वाले एस 11 वर्जन से करीब 1.4 लाख रुपये सस्ता रहने वाला है. तस्वीर: स्कॉर्पियो
Published at :
और देखें























