एक्सप्लोरर
शरीर पर 8 बर्थ मार्क्स पिछले जन्म का राज खोलते हैं? जानिए इसके बारे में
Birth Marks: हममें से ज्यादातर लोगों के शरीर पर कहीं न कहीं एक अजीब सा निशान जरूर बना रहता है. जो निशान जन्म के साथ आए हो, उन्हें बर्थमार्क कहते हैं. आइए जानते हैं इसका पिछले जन्म से क्या संबंध है?
शरीर पर जन्म चिन्ह का पिछले जन्म से संबंध!
1/8

माना जाता है कि गर्दन के पास अगर कोई खास चिन्ह या बर्थमार्क हो, तो इसका मतलब व्यक्ति पिछले जन्म में एक संत, योगी और आध्यात्मिक गुरु था. दरअसल गर्दन को स्थिरता और नेतृत्व से जोड़कर देखा जाता है.
2/8

सीने के ऊपरी हिस्से पर अगर किसी भी तरह का बर्थमार्क हो, तो इसका मतलब पिछले जन्म अपने किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाई है.
Published at : 26 Sep 2025 08:33 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
साउथ सिनेमा
























