3I ATLAS के निशाने पर है सूरज? | ABPLIVE
समाचार: इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट हमेशा से ही धरती के आस-पास से गुज़रते रहते हैं। लेकिन कभी-कभी आते हैं ऐसे मेहमान जिनसे नज़र हटाई नहीं जाती... ऐसा ही एक ऑब्जेक्ट है 3आई एटलस। अब आप कहेंगे कि चोद दो 3आई एटलस को! लेकिन सच तो यह है कि 3आई एटलस ही हमको नहीं चोर रहा...ऐसी ऐसी हरकतें कर रहा है कि वैज्ञानिक हेयरन हो रहे हैं
देखिये आम तौर पर धूमकेतु ऐसी पूंछ विकसित करते हैं जो सूर्य से दूर जाती दिखती हैं। ये सौर विकिरण और सौर पवन के कारण पीछे की तरफ देखती हैं...
लेकिन 3आई एटलस में टेल्स का व्यवहार ऐसा नहीं है। 3आई एटलस की टेल्स उल्टी दिशा में है। इसलिए इन्हें एंटी टेल कहा जाता है। इसकी टेल्स सोलर रेडिएशन और सोलर विंड के दावे सूर्य की तरफ हैं। 3आई एटलस की पूंछ को सूर्या अपने से दूर ढकेल नहीं पाया। इसी तथ्य को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हुई और ये कहा गया कि 3आई एटलस सूर्या को टारगेट किया जा रहा है। लेकिन टारगेट की बात नासा ने कंफर्म नहीं की है..

























