एक्सप्लोरर
बुखार में आप भी अपने बच्चे को देते हैं पेरासिटामोल तो जानें, देने से पहले किन बातों का रखें ख्याल
पेरासिटामोल सबसे आम दवा है जो अक्सर घरों में उपयोग की जाती है. परंतु, क्या आप जानते हैं कि बच्चों को यह दवा देने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए?
डॉक्टर से सलाह जरूर लें: हमेशा बच्चे को दवा देने से पहले डॉक्टर से बात करें. बच्चे की सेहत के लिए यह बहुत जरूरी है कि दवा सही खुराक में दी जाए. खासकर अगर बच्चा तीन महीने से छोटा हो, तो बिना चिकित्सक की सलाह के कोई भी दवा न दें.
1/5

सही खुराक का ध्यान रखें: पेरासिटामोल की खुराक हमेशा बच्चे की उम्र और वजन के हिसाब से तय करें. ज्यादा दवा देने से बच्चे को फायदा नहीं होगा, बल्कि नुकसान हो सकता है.
2/5

दवा देने का समय सही रखें: पेरासिटामोल दिन में चार बार से ज्यादा न दें. आमतौर पर, यह हर 4 से 6 घंटे में एक बार दी जा सकती है.
Published at : 22 Apr 2024 09:43 PM (IST)
Tags :
Parenting Tipsऔर देखें


























