एक्सप्लोरर
अंतरिक्ष में पृथ्वी के नजदीक घूम रहे ये पांच सबसे खतरनाक क्षुद्रग्रह
पृथ्वी सिर्फ क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग की वजह से ही खतरे में नहीं है. कुछ क्षुद्रग्रह भी हैं जो इसके लिए खतरा बन रहे हैं.
पहले नंबर पर है 2002 सीइ. इसे 1 फरवरी 2002 को अमेरिका में सॉकोरो, लिंकन प्रयोगशाला की प्रायोगिक परीक्षण साइट पर लाइनियर कार्यक्रम के खगोलविदों द्वारा खोजा गया था. यह एक पथरीला क्षुद्रग्रह है, जो पृथ्वी से निकट दूरी पर स्थित है.
1/4

दूसरे नंबर पर है जिओग्राफोस. यह एक विस्तारित और पथरीला क्षुद्रग्रह है. इसे 14 सितंबर 1951 को अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में पालोमर वेधशाला के खगोलविदों द्वारा खोजा गया था.
2/4

तिसरे नंबर पर है तौतातिस. तौतातिस पथरीला औए धीमी रोटेटर वाला क्षुद्रग्रह है जो पृथ्वी से निकट दूरी पर स्थित है. इसे 1989 में कैसोलस में फ्रांसीसी खगोलविद ईसाई पोलास ने खोजा था.
Published at : 18 Feb 2024 08:31 PM (IST)
और देखें
























