एक्सप्लोरर
हमेशा दुश्मन की नजर में रहते हैं ये एयरबेस, यहां तैनाती बन सकती है आखिरी ड्यूटी
Dangerous Airbase: दुनिया में कुछ एयरबेस ऐसे भी हैं, जिनमें तैनाती का मतलब सिर्फ मिशन पूरा करना नहीं, बल्कि जीवन और मौत के बीच संतुलन बनाए रखना है. इन एयरबेसों में हर टेकऑफ मौत के साए में होती है.
सोचिए, आपकी तैनाती ऐसी जगह हो, जहां हर टेकऑफ मौत का खतरा लिए हुए हो और रनवे के ऊपर से सीधे स्कूल, अस्पताल और आवासीय इलाके गुजरते हों. ऐसे ही हैं दुनिया के कुछ एयरबेस, जहां सिर्फ उड़ान भरना नहीं, बल्कि जिंदा लौटना भी चुनौती बन जाता है. मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन फुटेनमा हो, भूटान का पारो हवाई अड्डा या अंटार्कटिका का मैकमर्डो स्टेशन, ये एयरबेस अपने खतरनाक रनवे और चरम मौसम के लिए दुनियाभर में कुख्यात हैं.
1/7

दुनिया के कुछ एयरबेस सिर्फ सैन्य महत्व के लिए नहीं, बल्कि खतरे और चुनौती के प्रतीक भी हैं. इनमें से सबसे खतरनाक एयरबेस माना जाता है मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन (MCAS) फुटेनमा, ओकिनावा, जापान. 2003 में अमेरिकी रक्षा सचिव डोनाल्ड रम्सफेल्ड ने इसे 'दुनिया का सबसे खतरनाक एयरबेस' घोषित किया था.
2/7

यह बेस ओकिनावा के घनी आबादी वाले जिन्जान शहर के बीचो-बीच बसा है, जहां रनवे स्कूलों, अस्पतालों और आवासीय इलाकों से घिरा हुआ है. टेकऑफ या लैंडिंग के दौरान विमानों का पास होना किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है.
3/7

फुटेनमा का रनवे छोटा है, केवल 1,729 फीट लंबा, और आसपास का क्षेत्र समुद्र तल से 9,500 फीट ऊंचा है. ओकिनावा की हिमालयी हवाओं और तूफानी मौसम के कारण टेकऑफ और लैंडिंग दोनों ही बेहद जोखिम भरे होते हैं.
4/7

यही वजह है कि यहां तैनात पायलटों को हमेशा सावधानी बरतनी पड़ती है, क्योंकि एक गलत निर्णय भी जानलेवा साबित हो सकता है. दूसरी ओर, भूटान का पारो हवाई अड्डा भी दुनिया के सबसे खतरनाक हवाई अड्डों में गिना जाता है. यह हवाई अड्डा समुद्र तल से 7,332 फीट ऊंचा है और 18,000 फीट ऊंची पर्वत चोटियों से घिरा हुआ है.
5/7

घाटी में स्थित रनवे केवल विशेष प्रशिक्षित 24 पायलटों के लिए उड़ान सुरक्षित बनाने योग्य है. भूतपूर्व नागरिक पायलट भी इसे बेहद चुनौतीपूर्ण मानते हैं.
6/7

टोनकॉन्टे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहाड़ी इलाके में स्थित है, यहां रनवे छोटा और तेज मोड़ों वाला है. इसके अलावा, अंटार्कटिका का मैकमर्डो स्टेशन एयरफील्ड बर्फीले और चरम मौसम के कारण विमान संचालन के लिए सबसे जोखिम भरे हवाई अड्डों में से एक है.
7/7

संयुक्त राज्य अमेरिका में भी कुछ एयरबेस खतरनाक माने जाते हैं. फ्लोरिडा में PFAS प्रदूषण वाले एयरबेस और मिनोट एयर फोर्स बेस, नॉर्थ डकोटा परमाणु हथियारों और बेहद ठंडे मौसम के कारण चुनौतीपूर्ण हैं. मिनोट AFB में मिसाइल साइट होने के बावजूद सुरक्षा और संचालन दोनों बहुत सख्त नियमों के तहत होते हैं.
Published at : 11 Nov 2025 03:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























