एक्सप्लोरर
किसी सोते हुए इंसान पर पंखा गिर जाए तो क्या वह मर सकता है? जान लीजिए जवाब
2024 में बिहार के नालंदा में सोते समय पंखा गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि पास में सो रही उसकी बेटी को बाल-बाल बच गई थी.
गर्मियों का सीजन शुरू होते ही सबके घरों में सीलिंग फैन चलना शुरू हो गए हैं. कई लोगों ने तो बिना जांच और बिना सर्विस के ही सीलिंग फैन चलाना शुरू कर दिया है. दरअसल, ठंड के दिनों में लंबे समय तक सीलिंग फैन बंद रहने के कारण उसमें तकनीकी समस्याएं आ सकती हैं, इसके अलावा उस पर धूल भी काफी जम जाती है.
1/6

कई बार ढीले कनेक्शन या असंतुलित ब्लेड या अन्य किसी समस्या के कारण पंखे गिर जाते हैं, जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर सोते हुए व्यक्ति पर पंखा गिर जाए तो क्या वह मर भी सकता है?
2/6

सीलिंग फैन के गिरने से कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं. दरअसल, इसके ब्लेड ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं, अगर पंखा घूमते हुए किसी व्यक्ति पर गिरता है तो उसके ब्लेड इंसान के शरीर में घुस सकते हैं और वह गंभीर रूप से घायल भी हो सकता है.
Published at : 13 Apr 2025 05:10 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























