एक्सप्लोरर
Accident on TV Serial Sets: कभी लगी आग तो कभी गिरा सेट, जब इन टीवी सीरियल के सेट पर हुए हादसे
yeh Rishta Kya kehlata hai
1/5

द स्वोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान टीवी का चर्चित सीरियल था. इस शो को संजय खान ने बनाया था और वही शो में मुख्य किरदार भी निभाते थे. एक बार इस शो के सेट पर आग लग गई थी. 40 लोग इसकी चपेट में आ गए थे. संजय खान भी बुरी तरह से जल गए थे. इस हादसे के बाद उन्हें करीब 70 सर्जरियां करानी पड़ी थी.
2/5

स्टार टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता के सेट पर भी दो बार हादसा हो चुका है. एक बार गैस सिलिंडर लीक करने से आग लग गई थी तो एक बार सेट ही गिर गया था. गनीमत रही कि कोई इस हादसे में हताहत नहीं हुआ था.
Published at : 21 Dec 2021 05:58 PM (IST)
और देखें
























