एक्सप्लोरर
Ranbir Kapoor से रिश्ता दोस्ती पर पड़ेगा भारी, Katrina Kaif - Vicky Kaushal की शादी में नहीं जाएंगीं Alia Bhatt!
फोटो - सोशल मीडिया
1/6

कैटरीना कैफ ने जब भी इंडस्ट्री में अपने किसी दोस्त का जिक्र किया है तो आलिया भट्ट का नाम हमेशा टॉप पर रहा है. कैटरीना हमेशा से आलिया भट्ट को अपना सबसे करीबी मानती रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/6

जल्द ही दोनों जी ले ज़रा फिल्म में साथ नजर आने वाली हैं जिसमें प्रियंका चोपड़ा भी होंगीं. रोड ट्रिप पर बेस्ड ये फिल्म भी तीनों की दोस्ती पर ही आधारित है. लेकिन लगता है रणबीर कपूर से आलिया भट्ट का रिश्ता कैटरीना और आलिया की दोस्ती पर भारी पड़ रहा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 07 Dec 2021 09:50 PM (IST)
और देखें























