एक्सप्लोरर
Mirzapur 3 से लेकर The Family Man 3 तक, ये हैं मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज जिनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फैन्स, देखें लिस्ट
मिर्जापुर 3
1/7

कोविड 19 ने लोगों को सिनेमा से भले ही दूर कर दिया हो लेकिन उनके एंटरटेंमेंट में कोई कमी नहीं आई है. अगर ऐसा कुछ है जो हम सभी को कोविड -19 लॉकडाउन के दौरान घर पर रहने को मजबूर करता है तो वो है ओटीटी प्लेटफॉर्म. जहां पर कई बेहतरीन वेब सीरीज्स ने लोगों को पागल बना दिया है. मिर्जापुर, द फैमिली मैन जैसी वेब सीरीज ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया है. और अब वो इनके अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं....
2/7

मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) - पंकज त्रिपाठी और अली फजल अभिनीत मिर्जापुर सीरीज के पिछले दो सीजन फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आए हैं. अब खबर ये है कि मेकर्स ने इस सीरीज के तीसरे पार्ट की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.
3/7

हीरामंडी (Heeramandi) - संजय लीला भंसाली ने आगामी वेब सीरीज 'हीरामंडी' के लिए नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाया है. इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं.
4/7

स्कैम 2003 (Scam 2003: The Curious Case of Abdul Karim Telgi) - 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' की सफलता के बाद निर्देशक हंसल मेहता ने 'स्कैम 2003: द क्यूरियस केस ऑफ अब्दुल करीम तेलगी' की घोषणा की है. इस सीरीज में आपको स्टांप पेपर घोटाले की कहानी दिखाई जाएगी.
5/7

फाइंडिंग अनामिका (Finding Anamika) - माधुरी दीक्षित जल्द ही 'फाइंडिंग अनामिका' के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं. इस सीरीज में माधुरी के साथ मानव कौल और संजय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
6/7

रुद्र (Rudra) - अजय देवगन इन दिनों वेब सीरीज 'रुद्र' की तैयारी कर रहे हैं. ये अभिनेता की एक क्राइम-ड्रामा सीरीज होगी.
7/7

द फैमिली मैन 3 (The Family Man 3) - मनोज बाजपेयी, सामंथा अक्किनेनी और शारिब हाशमी स्टारर द फैमिली मैन 2 की सफलता के बाद, मेकर्स अब इसका पार्ट 3 लाने की सोच रहे हैं. हालांकि अभी इस मामले पर मेकर्स की ओर से अभी अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है.
Published at : 26 Aug 2021 07:25 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























