एक्सप्लोरर
डेब्यू फिल्म के बाद बेरोजगार हो गए थे अल्लू अर्जुन, फिर इस शख्स ने बचाया था 'पुष्पा 2' स्टार का करियर
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2 'की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर के पास अपनी पहली फिल्म के बाद कोई काम नहीं था. फिर एक शख्स ने उनका करियर बचाया था.
अल्लू अर्जुन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. ‘पुष्पा: द राइज़’ की शानदार सफलता के साथ अभिनेता की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है. वहीं फैंस अब एक्टर की इस ब्लॉकबस्टर की दूसरी इंस्टॉलमेंट के सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इन सबके बीच एक इवेंट में एक्टर ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया और खुलासा किया कि वे अपनी डेब्यू फिल्म के बाद बेरोजगार हो गए थे.
1/7

बता दें कि अल्लू अर्जुन ने 2003 में फिल्म गंगोत्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. ये एक रोमांटिक ड्रामा थी जो एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे एक नौकर से प्यार हो जाता है. ये फिल्म हिट रही थी लेकिन अल्लू अर्जुन ने बताया कि फिल्म के बाद उन्हें कोई ऑफर नहीं मिला था.
2/7

इवेंट में अल्लू अर्जुन ने खुलासा किया था, "मैंने राघवेंद्र राव गरु की गंगोत्री के साथ लीड एक्टर को तौर पर अपनी शुरुआत की थी. उन्होंने एक सुपरहिट फिल्म दी, लेकिन मैं एक अभिनेता के रूप में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाया. रिलीज के बाद कोई भी मेरे साथ काम करने नहीं आया."
Published at : 26 Nov 2024 08:21 AM (IST)
और देखें

























