एक्सप्लोरर
Sneha Ullal से लेकर Antara Mali तक, बॉलीवुड में सक्सेसफुल डेब्यू के बाद गायब हो गईं ये एक्ट्रेस
स्नेह उल्लाल, अंतरा माली
1/5

बात आज ऐसी एक्ट्रेस की जिनका बॉलीवुड में डेब्यू तो शानदार था लेकिन इसके बाद उनकी फ़िल्में एक-एक कर पिटना शुरू हो गईं और नतीजा ये निकला कि समय से पहले ही इन एक्ट्रेस का बॉलीवुड से पैकअप हो गया. आइए डालते हैं ऐसी ही एक्ट्रेस पर एक नज़र…
2/5

स्नेहा उल्लाल : एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल की एंट्री इंडस्ट्री में जोरशोर से हुई थी.दरअसल, स्नेहा ने सीधे ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, स्नेहा इंडस्ट्री में खुद की पहचान कभी नहीं बना पाईं. स्नेहा को आज भी लोग एक्ट्रेस एश्वर्या राय की डुप्लीकेट के तौर पर ही याद करते हैं.
Published at : 08 Jul 2021 10:09 PM (IST)
और देखें
























