एक्सप्लोरर
डर और कॉमेडी के तड़के वाली फिल्में देखने के हैं शौकिन, यहां जान लें पूरी लिस्ट और प्लेटफॉर्म
Horror–Comedy Films: बीते कई सालों में हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का क्रेज देखने को मिला है. इस वीकेंड आप भी इस तरह ही फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं. अभी नोट करें इन फिल्मों के नाम और ओटीटी प्लेटफार्म.
अगर आप इस वीकेंड कुछ दिलचस्प कंटेंट देखने की सोच रहे हैं तो हम आज आपके लिए लाए हैं बढ़िया फिल्मो की लिस्ट . ये फिल्में बना देंगी आपके वीकेंड को और भी एंटरटेनिंग साथ ही आपका मूड भी हो जाएगा अपलिफ्ट. इन फिल्मों को आप अपने परिवार के साथ भी एन्जॉय कर सकते हैं. जानिए ऐसी फिल्मों के बारे में जो आपके रोंगटे खड़े करने के साथ ही आपको पेट पकड़ के हंसने पर मजबूर भी कर देगी. इन फिल्मों में है हॉरर- कॉमेडी का अद्भुत मिश्रण.
1/7

इस लिस्ट में सबसे पहले 'कंचना' का नाम शामिल है. साउथ की इस फिल्म ने स्त्री और स्त्री 2 से पहले ही हॉरर कॉमेडी फिल्मों का ट्रेंड सेट कर दिया था. इस फिल्म में जबरदस्त हॉरर के साथ भर–भर के कॉमिक एलिमेंट्स भी है. इस फिल्म के अब तक तीन पार्ट बन चुके हैं और तीनों ही सुपरहिट रहे. इस फिल्म के पहले 2 पार्ट्स को आप जीओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं और तीसरा पार्ट प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
2/7

इसी क्रम में हिंदी फिल्म 'भूतनी' का नाम भी आता है. फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय और पलक तिवारी को देखा जा सकता है. फिल्म में मौनी रॉय को भूतनी के किरदार में देखा गया था. तो वहीं संजय भूत ने पकड़ने वाले का रोल निभाया. फिल्म में हॉरर से ज्यादा कॉमिक एलिमेंट है. ये फिल्म आप जी 5 पर घर बैठे देख सकते हैं.
Published at : 01 Aug 2025 01:22 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























