एक्सप्लोरर
कृति सेनन के इस लुक को देख अक्षय कुमार ने दिया उन्हें हंटर वाली का टैग, टाइट लेदर आउटफिट में दिखा एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज
कृति सेनन
1/7

खुले बाल,ऑफ शोल्डर टॉप, और ब्लैक लेदर लुक में कृति सेनन का बेखौफ अंदाज सामने आया है.
2/7

लेकिन इस लुक के अलावा जो इन तस्वीरों की खासियत है, वह है कृति सेनन का इंस्टा कैप्शन., कृति सेनन ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- मैं इस लिबास में बेहद कूल महसूस कर रही थी लेकिन तब तक, जब तक अक्षय कुमार ने मुझे हंटरवाली का टैग नहीं दिया था.
Published at : 12 Mar 2022 06:11 PM (IST)
और देखें

























