एक्सप्लोरर
In Pics: Rajasthan वेकेशन डायरी से Vicky Kaushal ने कैटरीना कैफ के साथ शेयर की नई तस्वीरें, लिखा- 'खम्मा घणी'
Vicky-Kat Rajasthan Vacation Pics: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान में वेकेशन के बाद मुंबई लौट आए है. शुक्रवार को विक्की कौशल ने अपने राजस्थान हॉलीडे डायरी से कई नई तस्वीरें शेयर कीं.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने राजस्थान में वेकेशन की तस्वीरें की शेयर(इंस्टाग्राम/vickykaushal)
1/7

विक्की कौशल ने कैटरीना के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट की है. तस्वीर में कपल ठंड की वजह से पूरी तरह गर्म कपड़ों में पैक नजर आ रहे हैं. तस्वीर में कैटरीना व्हाइट कैप के साथ फर जैकेट और सन ग्लास लगाई हुई बेहद प्यारी दिखीं तो वहीं विक्की ने भी ब्लैक कैप के साथ जैकेट पहनी थीं जिसे उन्होंने अपनी नाक तक चढ़ाया हुआ था. (इंस्टाग्राम/vickykaushal)
2/7

विक्की कौशल और कैटरीना अपने राजस्थान ट्रिप के दौरान जोधपुर के पास जवाई लेपर्ड सेंचुरी में पहुंचे थे. इस दौरान स्टार कपल को जंगल में आउटिंग करते देखा गया. इस तस्वीर में कैटरीना ब्लैक चैक शर्ट और ट्राउजर में नजर आ रही हैं वहीं विक्की ने ग्रीन जैकेट के साथ क्रीम ट्राउजर पहना है. (इंस्टाग्राम/vickykaushal)
Published at : 30 Dec 2022 03:32 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड























