एक्सप्लोरर
Propose Day 2023: इन रोमांटिक डायलॉग्स से पार्टनर को फिल्मी अंदाज में करें प्रपोज
बात इश्क की हो और लहजे में नजाकत और नफासत न आए, ऐसा होना नामुमकिन है. उस पर तड़का फिल्मी अंदाज में लगे तो मोहब्बत का परवान चढ़ना लाजिमी है.
प्रपोज डे
1/14

अब यह जिक्र मोहब्बत वाले हफ्ते यानी वैलेंटाइन वीक में हो तो लफ्जों की रूमानियत भी बेइंतहा हो जाती है. दरअसल, बात अब गुलाब की अदला-बदली (Rose Day) से बढ़कर वादों की दहलीज पर पहुंच चुकी है तो हम आपको उन फिल्मी डायलॉग से रूबरू करा रहे हैं, जो आपके इश्क में चार-चांद लगा देंगे.
2/14

फिल्म- कुछ कुछ होता है हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है और प्यार.. भी एक ही बार होता है
Published at : 28 Jan 2023 06:52 PM (IST)
और देखें

























