एक्सप्लोरर
ऐश्वर्या-करिश्मा भी नहीं बचा पाईं इस सुपरस्टार के बेटे का करियर, कई हिट फिल्मों में किया काम, अब हैं गुमनाम
Guess Who: इस रिपोर्ट में हम आपको 80-90 के दशक में ले जा रहे हैं. जहां एक सुपरस्टार के बेटे ने अपना करियर शुरू तो किया लेकिन ज्यादा वक्त तक उसे बचा नहीं पाया. क्या आपने इन्हें पहचाना ?

बॉलीवुड में जब भी शानदार स्टाइल और अनोखे अंदाज के साथ दमदार एक्टिंग की बात होगी, हमेशा सुपरस्टार राजकुमार का नाम लिया जाता रहेगा. एक वक्त ऐसा था कि राजकुमार का फिल्म में होना ही हिट होने की गारंटी मानी जाती थी. राजकुमार के प्राउड फील वाले एक्टिंग स्टाइल के लाखों लोग दीवाने थे. लेकिन जितनी शोहरत और कामयाबी राजकुमार को मिली उनके बेटे उसका रत्तीभर भी हासिल नहीं कर पाए.
1/7

आज बात कर रहे हैं राजकुमार के बेटे और बॉलीवुड एक्टर पुरु राजकुमार की. लगातार फ्लॉप होती फिल्मों की वजह से उन्होंने आखिरकार फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कर दिया था.
2/7

बॉलीवुड के धाकड़ अभिनेता राजकुमार के बेटे पुरु राजकुमार को फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री भी मिली और उन्हें कई मौके भी मिले लेकिन वो खुद को साबित नहीं कर पाए.
3/7

पुरु राजकुमार का असली नाम पुरु राव पंडित है. फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री के वक्त उन्होंने अपने पिता का नाम भी जोड़ लिया. वो बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे और बहुत पहले से इसके लिए तैयारी भी की थी.
4/7

साल 1996 में फिल्म ब्रह्मचारी से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की. प्रकाश मेहरा की इस फिल्म में करिश्मा कपूर लीड किरदार में पुरु राजकुमार के साथ थी लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई.
5/7

इसके बाद उन्होंने फिल्म रघुवंशी में मनीषा कोईराला और रजा मुराद जैसे एक्टर्स के साथ फिल्मी पर्दे पर एक और कोशिश की. हालांकि ये फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हो पाई और ठंडे बस्ते में चली गई. ये कोई इकलौती फिल्म नहीं थी जो रुक गई. पुरु राजकुमार की फिल्म देश और सरहद भी ऐसे ही रिलीज से पहले बक्सा बंद हो गई.
6/7

हालांकि करियर डांवाडोल था लेकिन उन्होंने इसके बावजूद कई फिल्मों में काम किया. पुरु राजकुमार हमारा दिल आपके पास है, मिशन कश्मीर और खतरों के खिलाड़ी जैसी फिल्मों में अहम किरदार में दिखाई दिए. इसके अलावा एलओसी कारगिल और दुश्मनी, वीर जैसी फिल्म में अलग-अलग शेड के किरादार निभाए.
7/7

फिलहाल पुरु राजकुमार फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना चुके हैं. हालांकि अगर कोई मजबूत किरदार मिले तो वो फिल्मों में दोबारा हाथ आजमाने से गुरेज भी नहीं करेंगे.
Published at : 21 Sep 2024 02:27 PM (IST)

और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
जनरल नॉलेज