एक्सप्लोरर
Akshay Kumar के नाम होगा पूरा 2025, 4 सीक्वल, 2 ओरिजलन और 1 हॉरर फिल्म के साथ करेंगे बॉक्स ऑफिस पर राज
Akshay Kumar's Upcoming Movies: अक्षय कुमार के लिए साल 2024 खास नहीं रहा, लेकिन साल 2025 में वो धमाल मचाएंगे. उनके पास अगले साल बैक टू बैक 7 फिल्में हैं, जो उन्हें बॉक्स ऑफिस किंग बना सकती हैं
अक्षय कुमार साल 2025 में 4 सीक्वल, 2 ओरिजनल और एक हॉरर कॉमेडी के साथ नजर आने वाले हैं. यहां डालते हैं उन सभी फिल्मों पर एक नजर
1/7

वेलकम टू द जंगल: इस कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सुनील शेट्टी, अरशद वारसी और राजपाल यादव जैसे एक्टर्स दिखेंगे. ये फिल्म उनकी ही साल 2007 में आई सुपरहिट फिल्म वेलकम का सीक्वल होगी.
2/7

स्काईफोर्स: अक्षय कुमार की ये फिल्म जनवरी 2025 में बड़े पर्दे पर आने वाली है. ये अक्षय कुमार की साल 2025 की पहली रिलीज होने वाली है.
3/7

शंकरा: इस फिल्म में अक्षय का साथ आर माधवन और अनन्या पांडे देने वाले हैं. ये फिल्म भी 2025 की बड़ी रिलीज में से एक है.
4/7

हाउसफुल 5: अक्षय कुमार की एक और हिट फ्रेंचाइजी हाउसफुल का पांचवां पार्ट भी साल 2025 में आपको गुदगुदाने के लिए रेडी है.
5/7

जॉली एलएलबी 3: हिट फ्रेंचाइजी जॉली एलएलबी की शूटिंग भी लगभग-लगभग पूरी हो गई है. इस फिल्म में दो-दो जॉली अरशद वारसी और अक्षय कुमार एक साथ दिखने वाले हैं.
6/7

भूत बंगला: प्रियदर्शन के साथ अक्षय कुमार की वापसी होने वाली है इस फिल्म के साथ. यानी कॉमेडी के मजबूत डोज की पक्की गारंटी. तो इस फिल्म के लिए भी तैयार हो जाइए. फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही इसे लेकर बज बन चुका है. बता दें कि दोनों एक साथ आखिरी बार साल 2010 में खट्टा मीठा में आए थे. अब ये जोड़ी आएगी तो कमाल तो होगा ही.
7/7

हेरी फेरी 3: हाल में ही परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को एक साथ देखा गया. उम्मीद है कि तीनों इस हिट फिल्म सीरीज के तीसरे पार्ट के साथ अगले साल आ सकते हैं.
Published at : 11 Nov 2024 08:44 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement

























