एक्सप्लोरर
जब बॉबी देओल को 'आश्रम' में देखकर मां प्रकाश कौर ने लगाई थी डांट, पिता धर्मेंद्र का ऐसा था रिएक्शन
Ashram 3: बॉबी देओल ने वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ के जरिए लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस सीरीज की वजह से एक्टर को अपनी मां से खूब डांट पड़ी थी. चलिए जानते हैं क्यों
'आश्रम' के लिए बॉबी देओल ने खाई थी मां से डांट
1/7

साल 1995 में फिल्म ‘बरसात’ के जरिए अपने करियर की सफल शुरुआत करने वाले बॉबी देओल का एक वक्त पर यूथ में बड़ा जलवा कायम था. ‘बादल’, ‘बिच्छू’ और ‘एतराज’ जैसी फिल्मों से बॉबी ने ना सिर्फ स्टार स्टेटस हासिल किया बल्कि इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान भी बनाई. हालांकि धीरे-धीरे उनकी करियर की रफ्तार थम सी गई और एक के बाद एक फ्लॉप ने उनके करियर पर खासा बुरा असर भी डाला था.
2/7

लेकिन बॉबी देओल ने ओवरकम किया और अपने करियर की दूसरी इनिंग्स में ना सिर्फ दमदार किरदारों का चुनाव कर रहे हैं बल्कि उनकी एक्टिंग के भी नए आयाम देखने को मिले हैं. अपनी वेब सीरीज ‘आश्रम’ के जरिए बॉबी देओल ने एक बड़ा फैनबेस तैयार कर लिया है.
3/7

अपनी पहली ही फिल्म बरसात के लिए बॉबी को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड हासिल करने वाले बॉबी एक वक्त पर गिरते करियर ग्राफ की वजह से डिप्रेशन तक के शिकार हो गए थे. हालांकि बॉबी की पत्नी पूजा हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं और वो एक बार फिर इंडस्ट्री में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं.
4/7

हाल ही में वेब सीरीज ‘आश्रम’ में निभाए बाबा के किरदार में दर्शकों ने बॉबी को बेहद पसंद किया. हालांकि उन्हें इस सीरीज में अपने काम को लेकर फैमिली से अच्छा रिएक्शन नहीं मिल सका. दरअसल बॉबी की मां प्रकाश कौर को बॉबी का निभाया गया बाबा निराला का किरदार बिल्कुल पसंद नहीं आया था.
5/7

इसे लेकर बॉबी ने एक बातचीत में जिक्र किया कि इस सीरीज की रिलीज के बाद जब वो घर पहुंचे तो मां ने सामने आते ही कहा कि तूने ये कैसा रोल निभाया है. कैसे ये किरदार तू निभा पाया. हालांकि बॉबी बताते हैं कि इस सीरीज से मिली सफलता को लेकर मां काफी खुश भी हैं. लेकिन कौन ही होगा जो अपने बच्चों को विलेन के तौर पर देखना चाहेगा.
6/7

वहीं अपने पिता धर्मेंद्र के रिएक्शन को लेकर बॉबी बताते हैं कि जब मैं उनसे मिला तो मैंने पूछा कि पापा क्या आपने मेरा काम देखा. तो उन्होंने कहा कि नहीं बेटा मैं तुझे ऐसे नहीं देख सकता. मैं समझता हूं कि तू एक एक्टर है, मैं भी कभी चाहता था कि अलग किरदार करूं.
7/7

दरअसल बॉबी देओल और उनके भाई सनी देओल अपनी मां प्रकाश कौर के काफी करीब हैं. दोनों ही वक्त-वक्त पर सोशल मीडिया पर मां के साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. दरअसल धर्मेंद्र ने फिल्मी दुनिया में एंट्री से काफी पहले प्रकाश कौर संग शादी की थी. धर्मेंद्र की पहली शादी से चार बच्चे सनी, बॉबी और दो बेटियां अजेता और विजेता हैं. धर्मेंद्र ने अपनी दूसरी शादी एक्ट्रेस हेमा मालिनी से की थी और इस शादी से उनकी दो बेटियां ईशा और आहना हैं.
Published at : 24 Jul 2023 10:43 PM (IST)
और देखें























