एक्सप्लोरर
Justin Trudeau Education: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई-लिखाई, जानें
Canada Prime Minister Justin Trudeau Education: क्या आप जानते हैं कनाडा के प्रधानमंत्री कितने पढ़े-लिखे हैं और उन्होंने कहां से पढ़ाई की है, आइए आज हम आपको बताते हैं.

भारत और कनाडा के बीच रिश्ते कुछ खास अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हो जाने के बाद भारत पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. जिससे दोनों देशों के रिश्तों में खटास देखने को मिल रही है.
1/5

भारत और कनाडा के रिश्ते काफी अच्छे दौर से भी गुजरे हैं. लेकिन निज्जर की हत्या के बाद से दोनों ही देशों के बीच कुछ खास अच्छा रिश्ता नहीं देखने को मिल रहा है. कनाडा के पीएम ट्रूडो भारत पर आरोप लगा रहे हैं. ट्रूडो कनाडा के 23 वें और वर्तमान में प्रधानमंत्री हैं. आज आपको उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में बताते हैं...
2/5

जस्टिन ट्रूडो का जन्म 25 दिसम्बर 1971 को हुआ था. उनकी पढ़ाई-लिखाई की बात की जाए तो ट्रूडो ने मैकगिल विश्वविद्यालय से लिटरेचर में बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की. साल 1998 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया से बैचलर ऑफ एजुकेशन की डिग्री हासिल की.
3/5

रिपोर्ट्स बताती हैं कि वर्ष 2002 में ट्रूडो ने मॉन्ट्रियल विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू कर दी लेकिन बाद में इसे छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने मैकगिल विश्वविद्यालय में पर्यावरणीय भूगोल में मास्टर डिग्री भी शुरू की मगर फिर इसे पूरा नहीं किया.
4/5

अगर राजनीतिक दिलचस्पी की बात करें तो ट्रूडो ने शुरुआत से ही लिबरल पार्टी का समर्थन किया. साल 1988 के संघीय चुनाव में पार्टी के नेता जॉन टर्नर को अपना समर्थन दे दिया. दो साल बाद उन्होंने कॉलेज जीन-डी-ब्रेफ में एक छात्र कार्यक्रम में कनाडाई संघवाद का बचाव किया, जहां उन्होंने पढ़ाई की थी. अपने पिता के निधन के बाद उन्होंने लिबरल पार्टी के साथ और ज्यादा सक्रिय रूप से जुड़ना शुरू कर दिया.
5/5

19 अक्टूबर 2015 को ट्रूडो ने लिबरल पार्टी को संघीय चुनाव में निर्णायक जीत दिलाई. लिबरल्स ने 338 सीटों में से 184 सीटें जीतीं, जिसमें 39.5% मत प्रतिशत मिला. इससे उन्हें एक मजबूत बहुमत सरकार बनाने का मौका मिला.
Published at : 17 Oct 2024 02:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड