एक्सप्लोरर
हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया का दीवाली धमाका, इतना बड़ा दिया बोनस कि देश-दुनिया में हो रही है चर्चा
1/11

सावजी भाई ढोलकिया की हरे कृष्ण डायमंड एक्सपोर्ट कंपनी में करीब 5500 कमर्चारी काम करते हैं. उनकी कंपनी का वार्षिक टर्नओवर 6 हजार करोड़ रुपये है. ये डायमंड कारोबारी पहले भी अपने कर्मचारियों को पहली बार करीबन 1200 कर्मचारियों को कार, फ्लैट और ज्वैलरी गिफ्ट में देकर चर्चा में आये थे. तस्वीर: फेसबुक
2/11

देश या दुनिया की किसी भी प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कमर्चारियों को उनका मालिक या बॉस शायद ही कोई ऐसी गिफ्ट देता होगा जैसे महंगे गिफ्ट सूरत के हीरा कारोबारी सावजी भाई ढोलकिया अपने कमर्चारियों को देते आये हैं. ऐसे में पहले अपनी कंपनी के तीन कर्मचारियों को मर्सिडीज गिफ्ट देकर और दीवाली पर कर्मचारियों को 600 कारें देकर एक बार फिर साबित किया है कि बॉस हो तो ऐसा. तस्वीर: फेसबुक
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
विश्व























