एक्सप्लोरर
Antara Motiwala Photos: शादी की सालगिरह पर दिखा टीना अंबानी की भांजी अंतरा का वेडिंग लुक, रोमांटिक पोज देते नजर आया कपल
Tina Ambani Niece Antara Marwah Wedding: अंतरा मोतीवाला मारवाह शहूर एक्ट्रेस टीना अंबानी की भांजी भी हैं. टीना अंबानी और अंतरा मोतीवाला मारवाह का बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस के साथ खास रिश्ता है.
टीना अंबानी की भतीजी, फोटो- (@antara_m)
1/6

20 फरवरी को अंतरा मारवाह और मोहित मारवाह ने अपनी शादी के पांच साल पूरे किए हैं. इस मौके पर कपल ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कपल बेहद खुश नजर आ रहे हैं. बता दें कि अंतरा मोतीवाला मारवाह शहूर एक्ट्रेस टीना अंबानी की भांजी भी हैं. टीना अंबानी और अंतरा मोतीवाला मारवाह की मां भावना मुनीम और टीना मुनीम अंबानी सगी बहने हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल होती हैं. अंतरा का बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर से भी खास रिश्ता है.
2/6

अंतरा मोतीवाला मारवाह बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के कजिन मोहित मारवाह की पत्नी हैं. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं.
Published at : 23 Feb 2023 10:19 AM (IST)
और देखें























