एक्सप्लोरर
1993 Mumbai Bomb Blast Case: एक झटके में बदल गई थी संजय दत्त की जिंदगी, सच सामने आने पर कहा था- 'मेरी रगों में मुसलमान...'
Sanjay Dutt in Mumbai Blast Case: मुंबई बम ब्लास्ट की जांच में संजय दत्त का नाम सामने आने के बाद पुलिस उनको गिरफ्तार करने पहुंची. संजय उस वक्त मॉरीशस में फिल्म 'आतिश' की शूटिंग कर रहे थे.
मुंबई बम धमाकों के बाद बदल गई थी संजय दत्त की जिंदगी (फोटो- सोशल मीडिया)
1/7

12 मार्च 1993 का वो दिन था जब बम धमाकों से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई दहल उठी थी. इस धमाके में 257 लोगों की जान चली गई, जबकि 713 लोग घायल हुए बॉम्बे स्टॉक एक्सेंज की 28-मंज़िला इमारत की बेसमेंट में दोपहर 1.30 बजे धमाका हुआ जिसमें लगभग 50 लोग मारे गए थे. इसके आधे घंटे बाद ही एक कार में धमाका हुआ. अगले दो घंटे में मुंबई में कुल 13 धमाके हुए थे.
2/7

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन बम धमाकों से करीब 27 करोड़ रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था. मुंबई बम ब्लास्ट केस में जब संजय दत्त का नाम सामने आया तो लोगों का इस बात पर विश्वास करना मुश्किल भरा रहा. मुंबई ब्लास्ट के बाद पुलिस साजिश रचने वालों की जांच पड़ताल की गई. जांच में पुलिस को पता चला कि इसमें बॉलीवुड से भी कुछ लोग शामिल हैं. शक के आधार पर पुलिस ने प्रोड्यूसर हनीफ कड़ावाला और समीर हिंगोरा पूछताछ के लिए बुलाया. उस समय संजय दत्त इस जोड़ी की प्रोड्यूस की हुई फिल्म 'सनम' में काम कर रहे थे.
Published at : 29 Jan 2023 04:22 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट























