एक्सप्लोरर
Vittal Mallya: शराब उद्योग के बादशाह विजय माल्या के पिता विट्ठल माल्या! जिसने खड़ी कर दी कई बड़ी कंपनी, जानिए नेटवर्थ
विजय माल्या के पिता के पिता विट्ठल माल्या कर्नाटक के बड़े कारोबारियों में शामिल थे. विजय माल्या के पिता ने शराब से लेकर पेय पदार्थ और खाद्य प्रोडक्ट तक के बिजनेस को स्थापित किया.
विट्ठल माल्या
1/6

विट्ठल माल्या ने स्क्वैश, जैम, केचप और नींबू के रस कॉर्डियल्स जैसे उत्पादों का निर्माण किया और लोगों तक पहुंचाया. इसके बाद इनका कारोबार केवल खाद्य पदार्थों तक ही सीमित नहीं रहकर कई क्षेत्रों में फैल गया. घरेलू कीटनाशक मार्केट में 75 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा जमाया.
2/6

इसके अलावा, सिलाई मशीन, कैडबरी चॉकलेट और होचस्ट और रूसेल जैसी कंपनियों में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. उनकी देखरेख में 30 से ज्यादा कंपनियां थीं. विट्ठल माल्या ने कलकत्ता में पढ़ाई करने के दौरान ही कारोबार में कदम रख दिया था. 1946-47 में उन्होंने यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड के शेयर हासिल करना शुरू किया.
Published at : 27 Aug 2023 01:05 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व
ओटीटी

























