एक्सप्लोरर
PM Vishwakarma Scheme: तीन लाख का लोन, स्किल ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 15 हजार रुपये, जानें क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम विश्वकर्मा योजना को लॉन्च कर दिया है. यह स्कीम 13,000 करोड़ रुपये की है, जो वर्करों, मजदूरों और आर्टिस्टों को आर्थिक सहायता देगी. साथ ही लोन प्रोवाइड कराई जाएगी.
पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च
1/6

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 73वें जन्मदिन पर विश्वकर्मा योजना' (Vishwakarma Yojana) की शुरुआत की है. इस योजना की शुरुआत 2023—24 के केंद्रीय बजट में किया गया था. यह पारंपरिक कौशल को निखारने वाली स्कीम है.
2/6

लोहार, कुम्हार, राज मिस्त्री, धोबी, फूलों का काम करने वाले, मछली का जाल बुनने वाले, ताला-चाबी बनाने वाले, मूर्तिकार आदि यह योजना लाभ देगी और इन्हें 3 लाख रुपये का लोन भी दिया जाएगा.
3/6

कारोबार को शुरू करने और उसे विस्तार करने के लिए यह योजना 1 लाख रुपये का लोन पहले चरण में देगी और दूसरे चरण के दौरान कामगारों को यह योजना 2 लाख तक का लोन प्रोवाइड कराती है. साथ ही 15 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.
4/6

इस योजना के तहत 18 तरह के कामगारों को शामिल किया गया है. इस योजना के अन्य फायदों की बात करें तो इसमें पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड, बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग से जुड़े स्किल अपग्रेडेशन, 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन, डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए इंसेंटिव दिया जाएगा.
5/6

इसके अलावा सरकार इस योजना के तहत सरकार इन 18 तरह के पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को स्किल ट्रेनिंग के साथ 500 रुपये प्रतिदिन स्टाइपेंड भी देगी.
6/6

अगर आप इसके तहत रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो बायोमेट्रिक आधारित पीएम विश्वकर्मा पोर्टल (PM Vishwakarma portal) के जरिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से विश्वकर्माओं का फ्री रजिस्ट्रेशन होगा.
Published at : 17 Sep 2023 03:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
आईपीएल
जनरल नॉलेज


























