एक्सप्लोरर
NFO Alert: निवेशकों को खूब मिले कमाने के मौके, अप्रैल में लॉन्च हुए ये 12 नए फंड ऑफर
New Fund Offers: पिछले महीने के दौरान शेयर बाजार खासकर म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश करने वाले निवेशकों के लिए कई नए मौके लॉन्च हुए...
अप्रैल महीने के दौरान म्यूचुअल फंड के निवेशकों के लिए ताबड़तोड़ नए मौके आए. एस एमएफ के आंकड़ों के अनुसार, बीते महीने बाजार में 12 नए फंड ऑफर यानी एनएफओ लॉन्च हुए. उनमें से तीन अभी भी खुले हुए हैं.
1/8

महीने के दौरान लॉन्च हुए 12 नए फंड ऑफरों में 6 अकेले टाटा म्यूचुअल फंड के रहे. टाटा म्यूचुअल फंड के अलावा आदित्य बिड़ला एसएल म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, एडलवाइस म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, कोटक म्यूचुअल फंड और ट्रस्ट म्यूचुअल फंड ने भी 1-1 ऑफर लॉन्च किए.
2/8

पिछले महीने दो थीमेटिक फंडों बंधन इनोवेशन फंड और एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड की लॉन्चिंग हुई. एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड का सब्सक्रिप्शन अभी चल रहा है. यह 10 मई को बंद होगा.
Published at : 03 May 2024 10:54 AM (IST)
और देखें

























