एक्सप्लोरर
लाखों में है टिकट तो सफर राजसी शानो-शौकत वाला, देश की सबसे महंगी ट्रेनों में से एक 'महाराजा एक्सप्रेस' की Luxury देखें
महाराजा एक्सप्रेस
1/9

देश की सबसे महंगी ट्रेनों में से एक 'महाराजा एक्सप्रेस' के बारे में तो आपने सुना ही होगा. ये एक ऐसी ट्रेन है जिसे रेल न कहकर सपनों की उड़ान वाला वाहन कहें तो शायद ज्यादा बेहतर होगा. इसकी लग्जरी किसी फाइव स्टार या सेवन स्टार होटल से कम नहीं है और ये देशी पर्यटकों के साथ विदेशी टूरिस्ट्स में भी बहुत पॉपुलर है. यहां पर तस्वीरों के जरिए देखें इसकी राजसी शानो-शौकत का नजारा.फोटो साभार- महाराजा एक्सप्रेस ऑफिशियल वेबसाइट
2/9

इसके सफर का मजा लेने के लिए दूर-दूर से विदेशी टूरिस्ट आते हैं और इसके जरिए दिल्ली-राजस्थान सहित कई शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन का मजा लेते हैं. फोटो साभार- महाराजा एक्सप्रेस ऑफिशियल वेबसाइट
Published at : 03 Dec 2021 12:57 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड






















