एक्सप्लोरर
LIC Policy: बिटिया की शादी की है चिंता, एलआईसी की इस पॉलिसी में हर दिन 121 रुपये खर्च कर पाएं 27 लाख रुपये का कवर
एलआईसी कन्यादान योजना
1/8

LIC Kanyadan Policy: बेटी के जन्म के बाद से ही हर माता-पिता को उसकी अच्छी पढ़ाई और शादी की चिंता रहती है. हर किसी की यह तमन्ना होती है कि वह अपनी बिटिया की शादी खूब धूमधाम से करें. लेकिन, हर मीडिल क्लास व्यक्ति के मन में यह सवाल रहता है कि शादी के खर्चों का इंतजाम कैसे करा जाएं.
2/8

आपको भी अपनी बेटी की शादी की चिंता रहती है तो इस चिंता को दूर करने के लिए एलआईसी एक बेहतरीन पॉलिसी लेकर आया है. देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) यानी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) पर आज भी देश के करोड़ों लोग भरोसा करते हैं. मध्यमवर्ग (Middle Class) के लिए एलआईसी में निवेश करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इसका कारण है कि यह बाजार जोखिमों (Market Risk) से दूर होता है और इसमें पैसे डूबने का खतरा बिल्कुल भी नहीं होता है. (PC: Freepik)
3/8

इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी कन्यादान योजना (LIC Kanyadan Policy). इस योजना में हर दिन आपको केवल 121 रुपये खर्च करने होगें. यह निवेश आपको बेटी के शादी के वक्त करीब 27 लाख रुपये तक देगा. यह स्पेशल पॉलिसी बेटीयों की शादी के खर्चे के लिए बनाई गई है. (PC: Freepik)
4/8

इस पॉलिसी को आप बेटी के एक साल के होने पर लें सकते हैं. इसके साथ ही माता-पिता की कम से कम 30 वर्ष की उम्र जरूर होनी चाहिए. इस योजना को 25 सालो के लिए लिया जा सकता है. खास बात ये है कि इस पॉलिसी का प्रीमियम सिर्फ 22 सालों तक ही भरना होगा. (PC: Freepik)
5/8

बच्ची के उम्र के हिसाब से आपको इसका प्रीमियम का भुगतान करना होगा. बच्ची की छोटी उम्र में यह योजना लेने से आपको कम प्रीमियम देना होगा. बच्ची की बड़ी उम्र में आपको ज्यादा प्रीमियम देना होगा. (PC: Freepik)
6/8

अगर पॉलिसी धारक की पॉलिसी पूरी होने से पहले मृत्यु हो जाती है तो इसके बाद परिवार को बीमा का कवर मिलता है. सामान्य कारणों के वजह से मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये और दुर्घटना में मौत होने पर 10 लाक रुपये का कभर मिलता है. इसके अलावा नाबालिग बच्ची के परिवार वालों को हर साल 50 हजार रूपये मिलेंगे. (PC: Freepik)
7/8

इस योजना के अनुसार आपको 25 साल के लिए 121 रपये हर दिन देने होंगे. पॉलिसी के खत्म होने के बाद आपको करीब 27 लाख रुपये हाथ में मिलेंगे. (PC: Freepik)
8/8

पॉलिसी लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पते का प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए. इसके साथ ही बेटी का जन्म प्रमाणपत्र भी जरुरी है. (PC: Freepik)
Published at : 11 Jan 2022 02:05 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























