एक्सप्लोरर
LIC की इस पॉलिसी में बुढ़ापे तक मिलेगा पैसा, खाते में आएंगे 36000 रुपये, जानें क्या है प्लान?
एलआईसी
1/8

LIC Jeevan Umang Policy: आज हम आपको एलआईसी की ऐसी पॉलिसी (LIC Policy) के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें निवेश करने पर आपको 100 साल की उम्र तक बीमा कवर का लाभ मिलता है.
2/8

यह पॉलिसी है एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy). यह एक एंडोमेंट पॉलिसी है जो आपको मैच्योरिटी पर मोटी रकम का लाभ भी देती है.
3/8

इस पॉलिसी को आप 90 दिन की उम्र से लेकर 55 साल की उम्र तक ले सकते हैं. यह आपको लाइफ इंश्योरेंस कवर तो देता ही है लेकिन, इसके साथ ही बीमा पॉलिसी का आवधि पूरी होने के बाद मैच्योरिटी पर आपको एक तय राशि समय-समय पर मिलने लगेगी.
4/8

अगर 100 साल से पहले किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में जमा राशि को नॉमिनी को दे दिया जाएगा.इस पॉलिसी की अवधि आप 15 साल, 20 साल, 25 साल और 30 साल तक का चुनाव कर सकते हैं. इस पॉलिसी में निवेशक को कम से कम 2 लाख रुपये का मिनिमम सम एश्योर्ड मिलेगा.
5/8

इस पॉलिसी का लाभ प्राप्त करने के लिए आप हर दिन 43 रुपये के निवेश से शुरुआत कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आप हर महीने करीब 1302 रुपये का निवेश करें.
6/8

वहीं एक साल में यह प्रीमियम करीब 15,298 रुपये बनेगा. अगर आप 30 साल का टेन्योर चुनते हैं तो ऐसी स्थिति में कुल जमा राशि होगी 4.58 लाख रुपये.
7/8

अगर आप यह पॉलिसी 40 साल की उम्र में खरीदते हैं तो 70 साल तक आपको इसका प्रीमियम देना होगा. इसके बाद 71 वें साल से 100 साल तक आपको हर साल 3333 रुपये प्रति महीना यानी करीब 40 हजार रुपये सालाना मिलेगा.
8/8

यह कुल लाभ करीब 27.60 लाख का होगा. अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु 100 साल से पहले हो गई तो ऐसी स्थिति में सारी राशि उसके नॉमिनी को दे दी जाएगी.
Published at : 05 Jun 2022 06:48 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स























