एक्सप्लोरर
Space Dining: बादलों पर बैठ भोजन करने का मौका, लेकिन करोड़ों में करना होगा खर्च
SpaceVIP Dine in Space: अंतरिक्ष में जाकर भोजन करने का सपना एक कंपनी पूरा करने जा रही है. इस स्पेस टूरिज्म की शुरुआत अगले साल से होने जा रही है...
अगर आप भी अंतरिक्ष में भोजन करना चाहते हैं तो अब यह कल्पना लगने वाली बात संभव हो सकती है. एक स्पेस एडवेंचर कंपनी ने ‘डाइन इन स्पेस’ का ऑफर लॉन्च किया है. हालांकि इसके लिए करोड़ों में खर्च करने की जरूरत होगी.
1/6

यह ऑफर पेश किया है लग्जरी स्पेस ट्रैवल कंपनी स्पेसवीआईपी ने. कंपनी इस ऑफर के तहत आपको अपने स्पेस बलून में धरती से 1 लाख फीट यानी 30 किलोमीटर ऊपर ले जाएगी.
2/6

कंपनी के इस हाई-प्रोफाइल लग्जरी स्पेस टूरिज्म की शुरुआत अगले साल से होगी. एक ट्रिप में छह लोगों के लिए जगह होगी. यात्रियों को इस ट्रिप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शेफ में सेएक के द्वारा खास तौर पर तैयार भेजन मिलेगा.
Published at : 18 Mar 2024 11:00 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























