एक्सप्लोरर
Startup Founders: अशनीर ग्रोवर से अंकिती बोस तक... राहुल यादव से पहले ये स्टार्टअप फाउंडर्स भी हुए हैं बाहर
Rahul Yadav Broker Network: स्टार्टअप की दुनिया अभी ब्रोकर नेटवर्क और राहुल यादव के कारण चर्चा में है. यादव ने कंपनी के 280 करोड़ ऐसे समय उड़ा दिए, जब कर्मचारियों को 6 महीने से सैलरी नहीं मिल रही थी..
विवादों में रहे ये स्टार्टअप फाउंडर्स
1/7

स्टार्टअप की दुनिया में कभी खबरों की कमी नहीं होती है. कारण अच्छा हो या बुरा, स्टार्टअप और उससे जुड़े लोग चर्चा बटोरते रहते हैं. अभी पिछले कुछ दिनों से ऐसा ही एक मामला उछला हुआ है, जो स्टार्टअप फाउंडर राहुल यादव से जुड़ा हुआ है. उनके ऊपर कंपनी के पैसे ऐशो-आराम में उड़ाने के आरोप लगे हैं और अब उनकी कंपनी ब्रोकर नेटवर्क ने जांच शुरू कर दी है. यह इस तरह का अकेला मामला नहीं है.
2/7

पहले राहुल यादव की बात. राहुल स्टार्टअप की दुनिया में पहले से विवादित नाम रह चुके हैं. अभी आरोप है कि उन्होंने शानो-शौकत दिखाने के चक्कर में कंपनी के 280 करोड़ रुपये उड़ा दिए. राहुल के पास मर्सिडीज की महंगी गाड़ी है और उन्होंने रोजाना करीब 80 हजार रुपये के किराये पर एक महंगे होटल में बोर्डरूम बुक कर रखा था.
Published at : 04 Jun 2023 05:33 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























