एक्सप्लोरर
Upcoming Diesel SUVs: भारतीय बाजार में आ रही हैं ये तीन पॉवरफुल डीजल SUV, आपको किसका है इंतजार?
यदि आप भी एक 7-सीटर डीजल SUV घर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस साल तीन नए मॉडल्स की भारत में एंट्री होने वाली है, आइए इन अपकमिंग 7-सीटर डीजल एसयूवी की मुख्य डिटेल्स के बारे में जानते हैं.
टोयोटा फॉर्च्यूनर
1/3

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर इस साल के अंत में ग्लोबल मार्केट में आएगी और इसके बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस एसयूवी में डिजाइन, फीचर्स और मैकेनिज्म के मामले में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. 2024 टोयोटा फॉर्च्यूनर IMV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जो कई बॉडी स्टाइल और इंजन (ICE और हाइब्रिड सहित) को सपोर्ट करता है. SUV का न्यू-जेन मॉडल 2.8L टर्बो डीजल इंजन के साथ 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा.
2/3

एमजी ग्लोस्टर फेसलिफ्ट 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है. इसमें ज्यादातर कॉस्मेटिक बदलाव फ्रंट एंड में किए जाने की उम्मीद है. एसयूवी में कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और एक अपडेटेड फ्रंट बम्पर के साथ वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी हेडलैंप के साथ एक बड़ा फ्रंट ग्रिल होगा. 2024 एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट में आरडब्ल्यूडी सेटअप के साथ 2.0L डीजल इंजन मिलता रहेगा, साथ ही इसमें 4WD लेआउट के साथ 2.0L ट्विन-टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन भी मिलेगा.
3/3

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट की बिक्री मई या जून तक शुरू होगी. अपडेटेड क्रेटा और क्रेटा एन लाइन के बाद, यह इस साल कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट लॉन्च होगा. अपडेटेड अल्काजार के कुछ डिजाइन एलिमेंट्स को नई क्रेटा से लिया जाएगा. एसयूवी में एक अपडेटेड ग्रिल, बम्पर और डीआरएल के साथ अपडेटेड हेडलैंप देखने को मिलेंगे. अल्काजार के पॉवरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और यह 1.5L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल और 2.0L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती रहेगी.
Published at : 19 Mar 2024 11:53 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























