एक्सप्लोरर
Porsche Macan EV: नई पोर्शे मैकन लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें देखकर बोलेंगे, 'भाई क्या गाड़ी है'
पोर्शे ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी ईवी को भी लॉन्च कर दिया, जो लुक और फीचर्स के मामले में भी कमाल की है. जिसकी की तस्वीरें हम आगे दिखाने जा रहे हैं.
पोर्शे मैकन ईवी
1/5

पोर्शे ने अपनी नई मैकन को 1.65 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर पेश कर दिया.
2/5

पोर्शे मैकन इलेक्ट्रिक दो वेरिएंट में उपलब्ध आएगी, जोकि टू व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव होंगे. इसकी डिलीवरी इस साल की दूसरी छमाही में शुरू की जा सकती है.
3/5

नई पोर्शे मैकन ईवी की लंबाई-चौड़ाई क्रमशः 103mm और 15mm है, जोकि ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन के साथ ही डेवेलप की गयी है.
4/5

इसके केबिन के लग्जरीपन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि इसमें पैसेंजर का भी ध्यान रखते हुए, तीन डिजिटल डिस्प्ले दी गयीं हैं. यानि सवारी को भी कुछ कंट्रोल को एडजस्ट करने की इजाजत है. बूट स्पेस 540 लीटर तक का है.
5/5

पोर्शे मैकन में 95kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे मानक चार्जर से 21 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. मैकन टर्बो WLTP रेंज 591 किमी तक की है.
Published at : 26 Jan 2024 08:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























