एक्सप्लोरर
New Renault Duster 2024: नई रेनॉ डस्टर 2024 की झलक देखी क्या? नहीं, तो यहां देख लीजिये
नई पीढ़ी की रेनॉ डस्टर आखिरकार सामने आ ही गई है. हालांकि, भारत में इसकी लॉन्चिंग में एक साल से ज्यादा का वक्त लग सकता है. लेकिन इसकी बुच स्टाइल के कारण ऐसा लग रहा है कि इसका इंतजार करना बाकी है.
नई रेनॉ डस्टर 2024
1/5

नई पीढ़ी की डस्टर आकार में बड़ी है और बिगस्टर कांसेप्ट से प्रभावित होने के चलते, ज्यादा मस्कुलर दिखती है. चौड़ा और बड़ा फ्रंट-एंड, Y शेप के DRLs और एक पतली ग्रिल के साथ है. इसमें मोटे व्हील आर्च हैं और ज्यादा ऑफ-रोड लुक के साथ, राइवल के मुकाबले ग्राउंड क्लीयरेंस भी ज्यादा है.
2/5

जिस तरह से साइड में क्लैडिंग ऊपर की ओर जाती है, जोकि इसकी डिज़ाइन में खासियत है. जबकि पिछले डस्टर की तरह मजबूती को बरकरार रखा गया है. लेकिन ज्यादा प्रीमियम लुक के साथ इसमें नए टेलगेट के साथ बेहतर दिखने वाली रियर स्टाइलिंग भी देखने को मिलती है. दिलचस्प बात यह है, कि नई डस्टर में आगे और पीछे की स्किड प्लेटें बड़े पैमाने पर रंगी हुई हैं. जिसका मतलब है, कि खरोंच या खरोंच की वजह से इसका रंग नहीं बदलेगा.
Published at : 29 Nov 2023 07:03 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
इंडिया

























