एक्सप्लोरर
देश में लॉन्च हुईं ये लेटेस्ट बाइक, एक से 20 लाख रुपये तक है कीमत
Latest Bikes Launched in India: भारतीय बाजार में इस साल कई बाइक लॉन्च हुई है. लॉन्च हुईं बाइक की प्राइस-रेंज 1 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक है. इनमें ऑफ-रोड और ऑन-रोड दोनों तरह की बाइक हैं.
इन लेटेस्ट बाइक की लिस्ट में अप्रिलिया, सुजुकी, कावासाकी, ट्रायम्फ और सीका जैसी कंपनियों के मॉडल शामिल हैं.
1/5

Aprilia Tuareg 660 में 659 cc का इंजन लगा है. साथ ही 6 गीयर बॉक्स ट्रांसमिशन सिस्टम भी लगाया गया है. इस इंजन से 9250 rpm पर 80 HP की पावर मिलती है और 6500 rpm पर 70.0 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. एक्टर जॉन अब्राहम को कंपनी ने अपना ब्रांड एबेंसडर भी बनाया है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 18.85 लाख रुपये से शुरू है.
2/5

Seeka S Bolt में 72 V की लीथियम-आयन बैटरी लगी है. ये बाइक सिंगल चार्जिंग में 90 से 140 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. साथ ही इस बाइक पर 3 साल की बैटरी वारंटी भी दे रही है. बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 1.69 लाख रुपये है.
Published at : 23 Apr 2024 12:39 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























