एक्सप्लोरर
होंडा की नई WR-V कार क्यों है आपके लिए खास, तस्वीरों के जरिए जानें
1/10

होंडा की नई WR-V कई मायनों में अलग है क्योंकि ये न तो हैचबैक है और न ही एसयूवी है, बल्कि एक क्रॉसओवर तरीके की कार है. हालांकि मौजूदा समय में WR-V के आसपास कोई प्रतिद्वंदी नहीं है और अगर आप एसयूवी नहीं खरीदना चाहते लेकिन एक हैचबैक से ज्यादा चाहते हैं. तो यहां आप जान पाएंगे कि ये कार कितनी अच्छी है और आपको इसे खरीदने के बारे में क्यों सोचना चाहिए.
2/10

इसकी कीमत 8.5 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप के लिए 10.9 लाख रुपये है. WR-V ऑटोमैटिक ऑप्शन के लिहाज से मात खाती है और कुछ फीचर्स की कमी है लेकिन एक क्रॉसओवर होने के लिहाज से ये बेहतरीन कार है. ये एक हैचबैक से थोड़ी महंगी है और थोड़ी सस्ती भी है क्योंकि इसमें और यूजेबिलिटी हैं जो इसके टफ सस्पेंशन के कारण मिलती है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस और इसका शानदार स्पेस इसे खास बनाता है. ये एक इंट्रेस्टिंग कार हो सकती है और प्रेक्टिकल कार भी है.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
विश्व
























