एक्सप्लोरर
कैसी दिखती है नई Honda Amaze, आठ लाख रुपये में इस गाड़ी में मिल रहे हैं क्या-क्या फीचर्स?
Honda Amaze First Look Review: भारतीय बाजार में होंडा अमेज का न्यू जनरेशन मॉडल आ गया है. होंडा की ये कार एक बजट फ्रेंडली गाड़ी है. लेकिन इस कार में डिजायर की तरह सनरूफ नहीं दिया गया है.
होंडा अमेज के न्यू जनरेशन मॉडल को दो दिन पहले 4 दिसंबर के दिन लॉन्च किया गया. होंडा की ये कार एक नए लुक के साथ मार्केट में आई है.
1/7

नई होंडा अमेज की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू है. वहीं इसके वेरिएंट्स में आगे बढ़ने के साथ ही इसके फीचर्स भी बढ़ते जाते हैं.
2/7

नई अमेज लुक अच्छा है. इस गाड़ी को होंडा एलिवेट और होंडा सिटी का कॉम्बिनेशन कहा जा सकता है. इस गाड़ी में एलईडी लाइट्स और 15-इंच के व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इस कार की रोड प्रिसेंस और भी बेहतर हुई है.
3/7

होंडा की इस कार के फ्रंट में बड़ी ग्रिल लगी है जिससे ये कार दिखने में एलिवेट की तरह लगती है. वहीं पीछे से इस गाड़ी का लुक होंडा सिटी की तरह लगता है.
4/7

इस कार को दिखने में बेहतर प्रोपोर्शन के साथ लाया गया है, जिससे इस कार की लंबाई 4 मीटर की रेंज में ही रखी गई है.
5/7

होंडा अमेज के इंटीरियर को भी बदला गया है. इस गाड़ी के अंदर का डिजाउन काफी कुछ एलिवेट की तरह है. साथ ही सिटी के एलीमेंट को भी इस कार में शामिल किया गया है.
6/7

होंडा अमेज के फीचर्स की बात करें तो इस कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रियर कैमरा, ADAS फीचर्स, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का फीचर भी दिया गया है. इस कार में एक वायरलेस चार्जर का फीचर भी शामिल है.
7/7

इस गाड़ी में नई डिजायर की तरह सनरूफ नहीं लगा है. इसके साथ ही इस गाड़ी में 360-डिग्री कैमरा भी नहीं लगा है. लेकिन ये कार ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आई है.
Published at : 06 Dec 2024 04:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























