एक्सप्लोरर
Hero Mavrick 440 को डिलीवर करना हुआ शुरू, 15 अप्रैल को हुई थी लॉन्च
Hero Mavrick 440: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई नवेली बाइक मावरिक 440 को डिलीवर करना शुरू कर दिया है. कंपनी ने 15 अप्रैल को ही अपनी इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था.
इस बाइक के तीन वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं- बेस वेरिएंट, मिड वेरिएंट और टॉप वेरिएंट. हीरो मावरिक 440 की एक्स-शोरूम प्राइस 1.99 लाख रुपये से शुरू होकर 2.44 लाख रुपये तक जाती है.
1/5

मावरिक 440 का बेस वेरिएंट आर्कटिक व्हाइट कलर में दिया गया है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 1.99 लाख रुपये है. इस बाइक को एलईडी लाइट के साथ डिजाइन किया गया है. साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ में नेगेटिव एलसीडी क्लस्टर भी लगा है.
2/5

मावरिक 440 का मिड वेरिएंट फीयरलैस रेड कलर में मार्केट में आया है. इस बाइक में ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील्स लगे हैं. इसके मिड वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 2.14 लाख रुपये है.
3/5

हीरो मावरिक 440 का टॉप वेरिएंट फैंटम ब्लैक कलर में मौजूद है. बाइक के इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 2.24 लाख रुपये है. इस बाइक में डायमंड-कट फिनिश के साथ अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं.
4/5

हीरो मोटोकॉर्प की इस बाइक में 440 cc ऑयल कूल्ड इंजन लगा है, जिससे 4000 rpm पर 36 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. साथ ही इस बाइक में स्लीपर क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन भी लगा हुआ है.
5/5

कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग इस साल 2024 में 14 फरवरी से ही शुरू कर दी थी. लॉन्चिंग के बाद अब हीरो ने इस बाइक को डिलीवर करना भी शुरू कर दिया है.
Published at : 17 Apr 2024 02:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड


























