एक्सप्लोरर
बिना 'ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन' के भरिये फर्राटे, ट्रैफिक पुलिस हाथ भी नहीं लगाएगी
अगर आपकी एज 18 साल से कम है और आपका मन टू व्हीलर चलाने के लिए करता है, तो आप इन लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी कर सकते हैं और चालान के झंझट से बच सकते हैं.
लो स्पीड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर
1/4

घरेलू टू व्हीलर बाजार में बिकने वाला ओकिनावा लाइट 250w बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जिसे 1.25kW की लिथियम आयन बैटरी पैक से जोड़ा गया है. इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है और सिंगल चार्ज पर 60 किमी तक की सैर की जा सकती है.
2/4

दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर जेमोपाइ मिजो है, जो 48 वोल्ट 1 किलो वाट लिथियम आयन पैक बैटरी से लैस है. इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसे भी आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के चला सकते हैं.
Published at : 16 Sep 2023 12:58 PM (IST)
और देखें

























