एक्सप्लोरर
Cars with ADAS: एडीएएस सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं ये 5 सबसे किफायती कारें, कौन सी खरीदेंगे आप?
इस सुरक्षा सूट में एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर चेतावनी, AEB और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं. आइए देखते हैं भारत में ADAS तकनीक के साथ आने वाली टॉप 5 कारों की लिस्ट.
महिंद्रा एक्सयूवी 700
1/5

कैमरा-बेस्ड ADAS सूट को शुरुआत में होंडा सिटी हाइब्रिड के साथ पेश किया गया था, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 18,89,000 रुपये है. इसमें लेन कीप असिस्ट, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो हेडलैंप बीम एडजस्टमेंट जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. लेकिन फेसलिफ्ट अपडेट के बाद, होंडा सिटी के पेट्रोल वेरिएंट (V, VX, और ZX) में भी ADAS दिया गया है. फिफ्थ जेनरेशन होंडा सिटी की एक्स शोरूम कीमत 11,57,000 रुपये से शुरू होती है और इसके ADAS सुइट को 'होंडा सेंसिंग' के नाम से जाना जाता है.
2/5

हुंडई वरना ADAS के साथ आने वाली देश की दूसरी मिड साइज सेडान है. इसे 'हुंडई स्मार्टसेंस' के नाम से जाना जाता है. यह सुविधा एसएक्स (ओ) ट्रिम पर मिलती है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 14.65 लाख रुपये है. इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल और लेन फॉलोइंग असिस्ट सहित कई फीचर्स मिलते हैं.
Published at : 10 Sep 2023 07:29 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
विश्व
























