एक्सप्लोरर
Ferrari Purosangue: फेरारी की यह 4 डोर कार SUV नहीं बल्कि एक सुपर लग्जरी स्पोर्ट्स कार है
Ferrari Purosangue Unveiled: लग्ज़री कार निर्माता कंपनी फेरारी (Ferrari) ने अपनी पहली चार दरवाजों वाली 4-सीटर फोर-डोर कार को अनवील कर दिया है. यह एक पॉवरफुल लक्जरी स्पोर्ट्स कार है.
फेरारी पुरोसंग्यू
1/6

Purosangue कंपनी की पहली ऐसी कार है जिसमें 4-डोर दिए गए हैं, जो इसको अंदर प्रवेश करने और इससे बाहर निकलने के लिए काफी सुविधाजनक बनाते हैं. इसका साइज काफी बड़ा है और यह बहुत स्मूथ और स्पोर्टी लुक के साथ आती है. इसके एयरोडायनेमिक डिजाइन के कारण इसमें रीयर वाइपर की कोई जरूरत नहीं महसूस होती है. इसमें स्पेशल डिजाइन्ड व्हील्स के साथ पीछे की ओर एक बड़े आकार का डिफ्यूज़र भी दिया गया है. इसके टेल-लैंप का डिजाइन कंपनी की अन्य V12 सीरीज की कारों के समान है.
2/6

Purosangue के इंटीरियर की बात करें तो यह अन्य फेरारी कारों से काफी अलग है, जिसमें एक बड़ा बूट स्पेस और पिछली सीट पर एक कंसोल के साथ ही बड़ा केबिन स्पेस देखने को मिलता है.
Published at : 15 Sep 2022 01:38 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























