एक्सप्लोरर
Electric Car: BMW ने पेश की नई इलेक्ट्रिक कार, Mini Aceman देगी 405 किलोमीटर की रेंज
BMW Mini Aceman EV: बीएमडब्ल्यू की नई इलेक्ट्रिक कार मिनी एसमैन ईवी को बीजिंग मोटर शो में पेश किया गया. एसमैन को इलेक्ट्रिक कूपर के एक्सटेंडेड वर्जन के तौर पर तैयार किया गया है.
BMW की ये नई इलेक्ट्रिक कार कूपर (Cooper) और कंट्रीमैन (Countryman) के बीच में जगह रखती है. कंपनी ने अपने इस नए लाइन-अप को पूरा कर लिया है.
1/5

Aceman ईवी के दो वर्जन मार्केट में कदम रखेंगे- एंट्री-लेवल E और टॉप-स्पेक SE. Aceman एंट्री-लेवल E सिंगल चार्जिंग में 310 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. वहीं इसका टॉप-स्पेक SE वेरिएंट 405 किलोमीटर की रेंज देगा.
2/5

बीएमडब्ल्यू मिनी एसमैन ईवी 7.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस वेरिएंट की टॉप-स्पीड 160 kmph है. इस कार में 42.5 kWh का बैटरी पैक लगाया गया है.
Published at : 25 Apr 2024 10:37 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
विश्व
























